KKR vs DC, IPL 2020 : Varun Chakravarthy के पांच विकेटों के आगे Delhi ने टेके घुटने | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 93

Kolkata Knight Riders' mystery spinner Varun Chakravarthy produced a magical bowling spell against Delhi Capitals picking up the maiden five-wicket haul of his IPL career at the Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi on Saturday. This was also the first five-wicket haul of the ongoing edition of the IPL and it helped KKR beat Delhi by 59 runs. Chakravarthy ran through Delhi's middle-order dismissing big-hitters like Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Shimron Hetmyer, while also accounting for wickets of Marcus Stoinis and Axar Patel.

आईपीएल के मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती सच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर साबित हुए. पांच विकेट इस युवा गेंदबाज ने निकाल लिए. यूँ कहिये कि वरुण चक्रवर्ती ने दम निकालकर दिल्ली के बल्लेबाजों का रख दिया. पांच विकेट इस खिलाड़ी ने लिया. 20 रन खर्च किया. वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने 59 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. आपको बता दें, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन के बाद कोलकाता के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. नरेन ने साल 2012 में पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर पांच विकेट झटके थे. इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

#IPL2020 #KKRvsDC #VarunChakravarthy